स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कोचीन। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व केंद्र ने कोचीन शिपयार्ड के साथ गठजोड़ में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पर प्रथम क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन की अध्यक्षता सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सचिव डीआरएस चौधरी कर रहे हैं। प्रत्येक क्षेत्र में स्थित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के साथ आयोजित यह सम्मेलन, आने वाले महीनों में आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों की श्रृंखला में प्रथम सम्मेलन है।
सीएसआर पर क्षेत्रीय सम्मेलनों का उद्देश्य समाज की समावेशी संवृद्धि और विकास के लिए सहक्रियात्मक तरीके से सीएसआर की गतिविधियों को और आगे बढ़ाने के लिए रचनात्मक परिचर्चा में विभिन्न हितधारकों को शामिल करना है। इन सम्मेलनों में सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों को भाग लेना होगा, ताकि उनके संचालित सीएसआर गतिविधियों, विचारों और अनुभवों को रेखांकित किया जा सके और साथ ही सीएसआर दिशानिर्देशों को अधिक स्पष्ट, सुदृढ़, प्रभावी और क्षेत्र के प्रचलनों और सर्वोत्कृष्ट परिपाटी के अनुसार बनाने के लिए अपने सुझाव दे सके।
क्षेत्रीय कार्यशालाओं में अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सीपीएसई के क्षेत्रीय समूहों का गठन और आपातकालीन तथा आपदा की स्थिति के लिए त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करने के लिए रणनीति तैयार करना भी ऐसा ही एक मुद्दा है, जिसे चर्चा में शामिल किए जाने की संभावना है। क्षेत्रीय कार्यशालाओं की चर्चाओं से प्राप्त सुझावों को संकलित करने और उन पर विचार करने के लिए डीपीई को सहायता देने के वास्ते एक कोर समिति का गठन किया गया है, जिसमें निदेशक, सीएसआर केंद्र और नौ सीपीई-ओएनजीसी, गेल, एनटीपीसी, भेल, सीआईएल, एनएमडीसी, ओआईएल, गोवा शिपयार्ड और कोचीन शिपयार्ड के सीएसआर प्रमुख शामिल हैं। डीपीई के सचिव ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को इस बारे में पत्र लिखा है ताकि इस सम्मेलन में सभी राज्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।