स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
हैदराबाद। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), विशाखापटनम इस्पात संयंत्र ने आंध्रप्रदेश सरकार के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके अंतर्गत विशाखापटनम और राज्य के अन्य भागों में विभिन्न परियोजनाओं पर 42,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही आरआईएनएल, आंध्रप्रदेश में सबसे अधिक निवेश करने वाली कंपनी के रूप में उभरा है। इससे राज्य में विशेषकर विशाखापटनम क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और आरआईएनएल-वीएसपी के मुख्य प्रबंध निदेशक एपी चौधरी ने 13 जनवरी, 2011 को हैदराबाद इंटरनेशनल कंवेनशन सेंटर में उद्योग वाणिज्य और निर्यात संवर्धन मंत्री डॉक्टर जे गीता रेड्डी की मौजूदगी में सहमति पत्र का आदान-प्रदान किया। समझौते के अंतर्गत वीएसपी संयंत्र के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर 42,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।