स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। पत्रकार पंकज पचौरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में सूचना सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पंकज पचौरी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को रिपोर्ट करेंगे और सरकार के कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में सलाह देकर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के जरिये जनता के बीच में जानकारी पहुंचाएंगे। राजनैतिक और मीडिया वीथिकाओं में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार हरीश खरे की विदाई के कारण खोजे जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री को दो बार चुनिंदा संपादकों की टोली और समाचार चेनल्स से रू-ब-रू करवाने वाले हरीश खरे पर अंग्रेजी मीडिया को बढ़ाने और हिंदी एवं क्षेत्रीय मीडिया की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। दस जनपथ और प्रधानमंत्री आवास के बीच सामंजस्य के अभाव की खबरें बाहर निकलना भी एक मामला है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री के सचिव पुलक चटर्जी को रिपोर्ट करना गवारा नहीं था, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के सूचना सलाहकार के पद पर और भी कई नाम विचार में आए मगर पत्रकार पंकज पचौरी वहां के वातावरण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पाए गए। हालांकि प्रधानमंत्री के सूचना सलाहकार के लिए देश के मीडिया को प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुरूप ढालना कतई नामुमकिन है तथापि इससे मीडिया में यह संदेश जाता है कि वहां मीडिया का प्रतिनिधि भी मौजूद है।