स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय टेनिस खिलाड़ियों, विशेष रूप से जूनियर और सब-जूनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए स्वीडन के कोच हेनरिक एकर्सुंद की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे ओलंपिक 2012 में महिलाओं के डबल्स खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षित करेंगे, जिन्हें सानिया मिर्जा के साथ जोड़ा जा सकता है।
हेनरिक एकर्सुंद की विशेषज्ञता का भारतीय खेल प्राधिकरण की ‘आओ और खेलो’ योजना के अधीन प्रशिक्षण के लिए और भारतीय प्रशिक्षकों के ‘कोच क्लीनिक’ आयोजित करने के लिए भी उपयोग किया जाएगा। हेनरिक एकर्सुंद स्टॉकहोम स्थित स्वीडिश टेनिस एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोच और चौदह वर्ष की आयु से नीचे के लड़कों के लिए प्रमुख कोच रहे हैं। उनकी अनुबंध अवधि 15 अक्टूबर 2014 तक होगी। अन्य सुविधाओं और भत्तों के अलावा उन्हें आठ हजार अमरीकी डॉलर का मासिक वेतन दिया जाएगा।