स्वतंत्र आवाज़
word map

मुंबई से भागे आर्थिक अपराधी एसटीएफ ने पकड़े

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

इकबाल रज्जाकी, गीता रज्जाकी और सीमा रज्जाकी/iqbal razzaqui, geeta razzaqui limit razzaqui

लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को मुंबई से लगभग दो हजार करोड़ रूपये के चिट फंड धोखाधड़ी मामले में वांछित 3 आरोपियों को लखनऊ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। इनका नाम है-उमर इकबाल रज्जाकी पुत्र इकबाल रज्जाकी, निवासी 701, डेजाऊ हिल रोड, बांद्रा वेस्ट, मुंबई, हाल पता-11/214, पेट्रोनास टॉवर, ओमैक्स हाई, गोमतीनगर, लखनऊ। गीता रज्जाकी पत्नी उमर इकबाल रज्जाकी, सीमा रज्जाकी पत्नी मसूद सैयद, इन दोनो के निवास पते भी वही। तीनों की गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध शाखा, सीबीसीआईडी मुंबई ने स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय प्रकाश से सहयोग की अपेक्षा की थी। इन आरोपियों के विरूद्ध आर्थिक अपराध शाखा मुंबई (अपराध संख्या 74/07) थाना कफ परेड, प्राइज चिट एवं मनी सर्कुलेशन स्कीम एक्ट 1978 की विवेचना कर रही है।
एसटीएफ के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक एस आनंद के नेतृत्व में गठित एसटीएफ लखनऊ की टीम को ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी, गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहीं छिपकर रह रहे हैं, एवं बार-बार अपना निवास बदल रहे हैं और शीघ्र ही लखनऊ छोड़कर नोएडा जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर इन तीनों को मिठाई चौराहा गोमतीनगर से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर एसटीएफ को पता चला कि मसूद सैयद जो कि सीमा रज्जाकी का पति है, चिट फंड घोटाले का मुख्य आरोपी है, जो मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बंगलौर, पुणे, थाणे, हैदराबाद आदि महानगरों में सिटी लिमुजिन इंडिया लिमिटेड और सिटी रेलकाम, सिटी हॉस्पिटलिटी, सिटी एयरलाइंस, सिटी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड इत्यादि विभिन्न नामों से सहयोगी संस्थाएं खोलकर, आम जनता से विभिन्न योजनाओं में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर, करीब दो हजार करोड़ रूपये लेकर फरार हो गया था।
इस संबंध में मसूद सैयद और बाकी उपरोक्त दोनो के विरूद्ध लगभग 45 मुकदमे देश के विभिन्न महानगरों में पंजीकृत हुए। सैयद मसूद को पहले ही मुंबई पुलिस अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों को थाना गोमतीनगर, लखनऊ में दाखिल कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए मुंबई पुलिस सूचित किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]