स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। इंडिया डिजिटल अवार्ड्स का द्वितीय संस्करण इंडिया हैबिटेट सेंटर नयी दिल्ली में संपन्न हुआ। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसियेशन आफ इंडिया का यह अवार्ड्स विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उन सभी व्यक्तियों और कंपनियों की उपलब्धियों और प्रयासों के लिए दिया गया, जिन्होंने भारत में ऑनलाइन और मोबाइल वैल्यू ऐडेड सर्विसेज के विकास और वृद्धि में अपना योगदान दिया है।
समारोह में ‘बेस्ट मोबाइल गवर्नेंस’ के लिए सहारा नेक्स्ट, ‘बेस्ट डिजिटल स्टार्ट-अप कंपनी ऑफ सर्विसेज के लिए लकअप मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, ‘बेस्ट यूज ऑफ मोबाइल फॉर सोशल एंड इकनोमिक डेवलपमेंट’ के लिए वास्किम सब के आई ट्रांजिक्शंस लिमिटेड, ‘बेस्ट इंटरनेट इंटरप्रेरनर ऑफ द इयर’ के लिए सचिन बंसल और बिन्नी बंसल, ‘बेस्ट लोकल लैंग्वेज वेबसाइट’ के लिए मलयालम मनोरमा, ‘बेस्ट न्यूज कंटेंट वेबसाइट के लिए ibnlive.com,‘बेस्ट ट्रैवल वेबसाइट’ के लिए yatra.com और ‘बेस्ट मोबाइल गेम’ के लिए स्पाइस डिजिटल लिमिटेड को अवार्डस दिये गये।
एसोसिएशन के प्रवक्ता निलोत्पल चक्रवर्ती ने बताया कि इंडिया डिजिटल अवार्ड्स के द्वितीय संस्करण में 6 मुख्य श्रेणियां व कुल 33 उप श्रेणियां थीं। अवार्ड्स नॉमिनी और विजेताओं का चयन जूरी सदस्यों ने प्रविष्टियों के माध्यम से भेजे गये श्रेष्ठ कार्यों के आधार पर किया। विजेताओं का चयन 2 चरणों की विस्तृत चयन-प्रक्रिया से किया गया। पहले चरण में जूरी सदस्यों ने स्वतंत्र रूप से प्रत्येक प्रविष्टि की जांच और उसका मूल्यांकन किया, जो सर्वश्रेष्ठ मूल्यांकित प्रविष्टियां सामने आईं, उन्हें संबंधित श्रेणी के लिए चयनित किया गया, आगे ग्रैंड जूरी ने उन्हें जांचा। दूसरे चरण में वे प्रविष्टियां जो प्रथम चरण में चयनित की गयीं, उन्हें ग्रैंड जूरी के समक्ष रखा गया। ग्रैंड जूरी ने ही प्रत्येक श्रेणी के विजेता को निर्धारित किया और प्रत्येक श्रेणी के विजेता का चुनाव किया।