स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। एशिया और अफ्रीका समित 19 देशों में अग्रणी वैश्विक दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने देहरादून सहित प्रदेश के अपने सभी पोस्टपेड मोबाइल ब्लैकबेरी स्मार्टफोनस उपभोक्ताओं के लिए नई ‘बीबीएम योजना’ शुरू की है। देहरादून सहित प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में इस योजना की सदस्यता शुरू कर दी गई हैं। उपभोक्ताओं को 129 प्रति माह पर उपलब्ध यह योजना ब्लैकबेरी मैसेंजर के असीमित उपयोग के साथ 300 मुफ्त स्थानीय व राष्ट्रीय एमएमएस की सेवा भी प्रदान करती है। एयरटेल की, पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए नई ‘बीबीरूम योजना’ योजना के साथ एयरटेल अपने नए वर्ग के ग्राहकों को ब्लैकबेरी सेवाएं प्रदान करेगा जो सामाजिक संदेश भेजने के लिए एक सर्वोत्तम स्थान की चाह रखते हैं। ब्लैकबेरी उपयोग करने वाले एयरटेल के मौजूदा और नए पोस्टपेड ग्राहक 121 पर कॉल करके या नजदीकी हेल्प डेस्क पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बीबीएम या ब्लैकबेरी मैसेंजर संदेश सेवा ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं को संक्षिप्त संदेश देश या देश के बाहर भेजने एवं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।