स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने रुद्रपुर निवासी की इस शिकायत पर कि विकासनगर क्षेत्र के 70 मतदाताओं के नाम हिमाचल राज्य के सिलाई विधान सभा क्षेत्र में भी सम्मिलित हैं पर, उप जिलाधिकारी एवं इलेक्टोरल रोल आफिसर (ईआरओ) को निर्देश दिए हैं कि अगर इन व्यक्तियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के तहत आवश्यक कार्रवाई बनती है तो वह उनको तत्काल नोटिस देना सुनिश्चित करें और साथ ही ऐसे अन्य व्यक्तियों का भी चिन्हीकरण किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि डुप्लीकेट नाम न हटने के संदर्भ में यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध रही हो तो उस संदर्भ में भी उन्हें आख्या उपलब्ध कराई जाए, मतदान के दौरान इस तरह के व्यक्ति मताधिकार का दुरुपयोग न कर सकें, इसके लिए विशेष रणनीति बनाई जाए जिससे उन्हें भी अवगत कराया जाए। उन्होंने जनपद के सभी ईआरओ, आरओ को भी इस संबंध में सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्रांतर्गत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।