स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन पर अंतर मंत्रालयी समिति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पर्यटन क्षेत्र के लिए अंतर मंत्रालयी समन्‍वय समिति का गठन किया है। यह समिति विभिन्‍न मंत्रालयों और उद्योग से जुड़े मुद्दों को हल करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्‍यक्षता में काम करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय में 19 जनवरी को इस समिति की पहली बैठक की अध्‍यक्षता पुलोक चटर्जी ने की। बैठक में भारत सरकार के महत्‍वपूर्ण मंत्रालयों के सचिव भी शामिल थे। पुलोक चटर्जी ने कहा कि पर्यटन को विकास के रूप में देखा जाना चाहिए और यह गरीब समर्थक तथा रोजगार सृजन पर केंद्रित होना चाहिए। उन्‍होंने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पर्यटन को महत्‍व देने की आवश्‍यकता पर बल दिया, ताकि भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या को दोगुना किया जा सके और घरेलू पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके। बैठक में ग्रामीण, ईको और संस्‍कृति के क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं की पहचान करने के लिए योजना आयोग में सदस्‍य सचिव, संस्‍कृति सचिव, पर्यटन एवं वन मंत्रालय सचिव, ग्रामीण विकास सचिव तथा पर्यटन सचिव की उपसमिति बनाई गई है। इसे चार सप्‍ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]