स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम रायपुर, देहरादून में रविवार को कमर्शियल टैक्स विभाग तथा आईसीएआई (इंडियन चार्टर एकाउंटेंट इंस्टीट्यूट) के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें आईसीए ने कमर्शियल टैक्स विभाग को 14 रन से हराया। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसमें आईसीए के प्रशांत को बेस्ट बॉलर, साहेब आनंद को बैस्ट बल्लेबाज, तथा कमर्शियल टैक्स विभाग के जितेंद्र को मैन ऑफ द मैंच, अमर को बैस्ट फील्डर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कमर्शियल टैक्स विभाग आईसीए ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आईसीए ने 23.2 ओवर में कुल 143 रन बनाये तथा जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा। आईसीए की ओर से सबसे अधिक मनोज ने 29 तथा जितेंद्र ने 28 रन बनाये। इसके बाद सुरेश ने 19, दीपक ने 1, एचसी भट्ट ने 4, अमर ने 5, सौरभ ने 2, प्रदीप ने 7, महेश ने 9 तथा महेश ने 5 रन बनाये। कमर्शियल टैक्स विभाग की ओर से प्रशांत ने 4 ओवर में 3 विकेट लिये तथा 13 रन दिये, जबकि जसविंदर ने 2, साहिब ने 1, गौरव ने 1, दमन ने 2 तथा प्रतीक ने 1 विकेट लिया।
कमर्शियल टैक्स विभाग ने 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की। टीम के ओपनर जसविंर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 27 रन बनाये। जसविंदर को सुरेश की गेंद पर अमर ने कैंच आउट कर लिया, इसके अतिरिक्त प्रतीक ने 20 गेंदों पर 15 रन बनाये, जिसे सुरेश की गेंद पर अमर ने कैंच आउट किया। सौरभ ने 16 गेंदों पर 3 रन बनाये। सौरभ को जितेंद्र ने बोल्ड किया। इसके बाद विपुल ने बल्लेबाजी को संभालते हुए 18 रन और जोड़े, विपुल को सुरेश ने बोल्ड आउट किया। प्रशांत ने 5 गेंदों पर 1 रन, गौरव 15 के स्कोर पर रन आउट हो गया। साहिब ने 23 रन तथा दमन 3 रन बनाकर नाट आउट रहे। कमर्शियल टैक्स विभाग की पूरी टीम 25 ओवर में आल आउट हो गई। इस अवसर पर अखिल सकलानी, मनोज देवगन, सौरभ अग्रवाल, विपुल नागपाल आदि उपस्थित थे।