स्वतंत्र आवाज़
word map

गणतंत्र दिवस पर वायुसेना की अपील

खाना-कचरा, म़ृत पशु, खुले में न फेंके

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भारतीय वायु सेना/indian air force

नई दिल्ली। साठ मीटर से पांच सौ मीटर तक की ऊंचाई में फ्लाई पास्‍ट के समय पक्षियों के कारण होने वाली सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए वायुसेना ने दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र को साफ रखें और 26 जनवरी तक किसी भी दिन खाने की वस्‍तुएं, कूड़ा-कचरा, म़ृत पशु या शव को खुले में न फेंके। वायुसेना ने जिम्‍मेदार नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे खुले में पड़े शवों के बारे में नज़दीक की वायुसेना यूनिट या पुलिस स्‍टेशन को सूचना दें। इसमें रास्‍ते के संवदेनशील इलाकों में पालम, नजफगढ़ नाले, तिहाड़ जेल, सैनिक श्‍मशान घाट और राष्‍ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
पक्षियों के कारण कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले विमानों के लिए गंभीर खतरा पैदा होता है। खुले में फेंकी गई खाने की वस्‍तुओं के प्रति पक्षी आकर्षित होते हैं। सुरक्षित फ्लाईपास्‍ट को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय वायुसेना ने दिल्‍ली और आसपास के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे खुले में खाने की वस्‍तुएं और कूड़ा-कचरा न फेंके, यदि कहीं खुले में मृत पशु दिखाई देते हैं, तो उनसे वे इसे हटाने के लिए नजदीक के वायुसेना यूनिट या पुलिस स्‍टेशन को सूचना दें।
वायुसेना की झांकी-पिपुल्‍स फर्स्‍ट मिशन आलवेज। वायुसेना की इस झांकी में इसकी विशेष शाखाओं और विशेष कार्रवाई क्षमता को दर्शाया गया है। वायुसेना के पास विश्‍व का सबसे उन्‍नत विमान सी-130 जे सुपर हर्क्‍यूलिस है। इस विमान ने अपनी उपयोगिता हाल में सिक्किम में आये भूकंप के समय दिखाई, जहां तीन घंटे के अंदर राहत कार्य शुरू हो गये। हाल में वायुसेना में शामिल किये गये एमआई-17 वी 5 हेलिकॉप्‍टर को भी झांकी में दर्शाया गया है। इस बहुउद्देश्‍यीय हेलिकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल विशेष बलों को दिन और रात के समय युद्ध क्षेत्र में ले जाने में किया जाता है। ये दोनों मंच सेना कमांडो, मैरीन कमांडो, वायुसेना के गरूड़ और राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए उपयोगी हैं।
गणतंत्र दिवस मार्च टुकड़ी। वायुसेना की मार्च टुकड़ी में चार अधिकारी और 144 वायुकर्मी हैं। इस टुकड़ी का नेतृत्‍व फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्‍नेहा शेखावत करेंगी, जिनके पीछे तीन अतिरिक्‍त अधिकारी होंगे। वायुसेना की टुकड़ी 12X12 की आकार रचना में मार्च करेगी। वायुसेना बैंड- वायुसेना बैंड में 72 संगीत वादक और तीन बड़े ढोल वादक हैं। इस बैंड का नेत़ृत्‍व ढोल वादक सारजैंट एम ठाकुर करेंगे। यह बैंड मंच के सामने से गुजरते समय इस अवसर के लिए चुनी गई 'एयर बैटल' की धुन बजाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]