स्वतंत्र आवाज़
word map

जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय जल संसाधन और अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍य मंत्री विंसेंट एच पाला ने सोमवार को नई दिल्‍ली में द्वितीय राष्‍ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम का आयोजन जल संसाधन मंत्रालय के केंद्रीय भू-जल बोर्ड ने किया था। प्रतियोगिता का विषय ‘जल संरक्षण में बच्‍चों की भूमिका’ था। इस अवसर पर पाला ने ताजे भू-जल संसाधनों की सीमित उपलब्‍धता को देखते हुए वर्षा जल के संग्रहण की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि यह जरूरी है कि देश की जल संसाधन स्थिति के बारे में युवा पीढ़ी पूरी तरह से जागरुक रहे और खासतौर पर जल संरक्षण के प्रयासों में जल संसाधन प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों से निपटने में बेहतर भूमिका निभाए।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्‍कार पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी की दिशा रॉय चौधरी को दिया गया, उन्‍हें नकद पुरस्‍कार के तौर पर एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। द्वितीय पुरस्‍कार पाने वालों में कोयंबटूर की भाविका डुगार, चेन्‍नई के ए योकारन, सियालदह के यीरनदीप देबनाथ और जमशेदपुर के देवजीत चौधरी शामिल हैं। प्रत्‍येक को 50 हजार रुपये की नकद धनराशि दी गई। तृतीय पुरस्‍कार पाने वाले आठ प्रतियोगियों को 25-25 हजार रुपये का नकद पुरस्‍कार दिया गया। सभी प्रतियोगियों को प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार के साथ एक प्रशस्ति-पत्र और 5-5 हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। विभिन्‍न स्‍तरों पर आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में देशभर से करीब 16 लाख बच्‍चों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]