स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्‍ली में डाक टिकट प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सचिव मंजुला पराशर ने रविवार को नई दिल्‍ली में सातंवी दिल्‍ली राज्‍य स्‍तर डाक टिकट प्रदर्शनी 'धरोहर 2012' का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 24 जनवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मंजुला पराशर ने कहा कि डाक टिकटों से न केवल हमें अपनी विरासत को समझने और संजो कर रखने में मदद मिलती है, बल्कि इनके जरिए आपकी सोच और नज़रिए की जानकारी सीमा पार अन्‍य देशों में भी पहुंचती है। दिल्‍ली पर्यटन के प्रबंध निदेशक जीजी सक्‍सेना ने कहा कि यूनेस्‍को के विश्‍व की विरासत शहर घोषित किये जाने की स्‍पर्धा में दिल्‍ली भी है और सभी संबद्ध पक्षों को इसके लिए मेहनत करनी होगी। राष्‍ट्रीय विज्ञान केंद्र की डॉक्‍टर रमा शर्मा ने कहा कि लोगों में खोजबीन की आदत विकसित करने के प्रयास किये जाने चाहिए और डाक टिकटें इस काम में सहायक हैं।
दिल्‍ली सर्कल की मुख्‍य महा डाकपाल रामेश्‍वरी हांडा ने कहा कि डाक टिकटों से जटिल जानकारियां प्राप्‍त करने की रूचि पैदा करने में मदद मिलती है, जो आवश्‍यकता के समय बहुत उपयोगी सिद्ध होती है। प्रसिद्ध लेखिका और स्तंभ लेखक सादिया देहलवी ने पत्र लेखन के बारे में अपने विचार व्‍यक्‍त किये। इस प्रदर्शनी का आयोजन 22 से 24 जनवरी 2012 तक के लिए राष्‍ट्रीय विज्ञान केंद्र में किया गया है। प्रदर्शनी में 230 डाक टिकट (फ्रेम) प्रदर्शित किये गये हैं। इन्‍हें तीन श्रेणियों में रखा गया है। ये हैं-निमंत्रण श्रेणी-29 फ्रेम, प्रतियोगिता श्रेणी (वरिष्‍ठ)-70 फ्रेम और प्रतियोगिता श्रेणी (युवा)-131 फ्रेम। प्रदर्शनी का आयोजन राष्‍ट्रीय विज्ञान केंद्र के साथ मिलकर किया गया है।
इस अवसर पर राष्‍ट्रीय विज्ञान केंद्र और दिल्‍ली हाट पर दिल्‍ली डाक सर्कल ने विशेष लिफाफे भी जारी किये। बच्‍चों में टिकट संग्रह के प्रति रूचि को बढ़ाने के लिए टिकट संग्रह के किट भी वितरित किये गये। सादिया देहलवी ने इस अवसर पर दर्शकों के लिए मेरी डाक टिकट सुविधा का भी उद्घाटन किया। 'धरोहर 2012' के दौरान स्‍कूल के बच्‍चों के लिए कई अन्‍य गतिविधियों के कार्य्रक्रम भी बनाये गये हैं। इनमें बच्‍चों के लिए खगोल विद्या वर्कशॉप, फिल्‍मों और टिकट-संग्रह पर वर्कशॉप, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्‍नोत्तरी और मैजिक शो शामिल हैं। बाल दिवस पर 'डाकघर 2050' विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी नकद इनाम, पदक और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस अवसर पर दिल्‍ली सर्कल के महा डाकपाल एलएन शर्मा और डाक विभाग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]