स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकास नगर लखनऊ का वार्षिक समारोह 22 जनवरी को विद्यालय के प्रांगण में हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया। रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना से हुआ। बच्चों ने लवकुश और मंदिर की ज्योति लघुनाटक की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। नर्सरी के बच्चों ने हम बच्चे हिंदुस्तान के, तक-तक धूम धूम, जय गणेश और लोकनृत्य, स्वागतगीत और हनुमान चालीसा पर नृत्य प्रस्तुत किया। ज्योति द्विवेदी, महिमा सक्सेना ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था के संस्थापक एवं प्रबंधक जयपाल सिंह ने समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी का भी सम्मान किया। उन्होंने मेधावी श्रेया पांडेय, श्वेता श्रीवास्तव, काजल शाह, प्रगति मौर्या, हिना, श्रुति सिंह, विशाखा पाठक, इरम खान, आयूष कौशल, मानस मनि, तनिष्क श्रीवास्तव, प्रतीक्षा भूषण, आयूषी कटियार, कुनाल पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, संगीता जोशी, प्रगति वर्मा, कविता कुमारी को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के सचिव मधुसूदन दीक्षित ने अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया और विद्यालय की प्रधानाचार्या सीता सेठ्ठी ने आभार प्रकट किया।