स्वतंत्र आवाज़
word map

एमसीए 21 प्रणाली में नई पहल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। कोयले के उत्पादन, उत्पादकता और खानों की सुरक्षा स्थिति में सुधार लाने के लिए भारत सरकार ने कोयला कंपनियों को आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह दी है। नवीन तकनीकों, उपकरणों को अपनाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने बहुत से कदम उठाए हैं। सीआईएल की 271 खानों में से 227 खान आधुनिकीकरण और आधुनिक तकनीक अपनाने के विभिन्न चरणों में हैं, बाकी खान जिनका मशीनीकरण नहीं हुआ है, वह मशीनीकरण की प्रक्रिया में हैं। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) भी 36 खानों का संचालन कर रही है, इनमें से 34 खानों के अर्ध-मशीनीकरण और मशीनीकरण की शुरुआत हो चुकी है। मुश्किल भूगर्भीय स्थितियों की वजह से बाकी दो खानों में अर्ध-मशीनीकरण, मशीनीकरण नहीं किया जा सकता।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]