स्वतंत्र आवाज़
word map

एमसीए 21 प्रणाली में नई पहल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। कॉरपोरेट मंत्रालय ने हाल ही में ट्रेड मार्क प्राधिकरण के साथ मिलकर एमसीए 21 के तहत एक अतिरिक्‍त सुविधा स्‍थापित की है। इसके जरिए पेशेवर, सार्वजनिक कंपनी, कंपनी रजिस्‍ट्रार (पंजीयक) के पास कंपनी के नाम के लिए आवेदन करने से पहले उसे पुन:सत्‍यापित कर सकती है। इसके अतिरिक्‍त, वित्तीय वर्ष 2010-11 से चयनित श्रेणी की कंपनियों का वित्तीय लेखा-जोखा (बैलेंस शीट तथा लाभ और नुकसान) दाखिल करने के लिए एक्‍सबीआरएल रिपोर्टिंग फॉर्मेट की शुरूआत की गई है। मंत्रालय ने प्रतिदिन आधार पर लेखा-जोखा की निगरानी तथा मंत्रालय, व्‍यवसायिक संस्‍थानों, व्‍यापार और उद्योग चैंबर की वेबसाइटों पर संदेश जारी करने सहित कई सक्रिय कदम उठाए हैं। परिणामस्‍वरूप लेखा-जोखा दाखिल करने में महत्‍वपूर्ण सुधार हुआ है, अभी तक 21,500 से अधिक कंपनियों ने अपना वित्तीय लेखा-जोखा एक्‍सबीआरएल फॉर्मेट में दाखिल किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]