स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर 817 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 7 को, वीरता के लिए 87 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक, उल्लेखनीय सेवा के लिए 93 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए 630 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है। घोषणा के अनुसार 38 पुलिसकर्मियों को दोष सुधारक सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का दोष सुधारक सेवा पदक एक पुलिसकर्मी को और सराहनीय सेवा के लिए 37 पुलिसकर्मियों को दोष सुधारक सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। जिन पुलिसकर्मियों को पदक देने की घोषणा की गई है उनकी संगठन वार/राज्य वार सूची गृह मंत्रालय की वेबसाइट WWW.mha.nic.in पर उपलब्ध है।