स्वतंत्र आवाज़
word map

दृष्टि फाउंडेशन ने मनाई सुभाष जयंती

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

दृष्टि फाउंडेशन  ने मनाई सुभाष जयंती/subhash jayanti celebrated by drashti foundation

लखनऊ। दृष्टि फाउंडेशन ने वाईआर मांटेसरी स्कूल खदरा के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसी बागची सचिव भारतीय भवन ने नेताजी के जीवन से जुड़े लेखों एवं कविताओं की एक स्मारिका ‘भारत भक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ का विमोचन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बागची ने कहा कि नेताजी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है, उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश सेवा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की सदैव प्रेरणा देता है, नेताजी ऐसे वीर पुरूष, ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया और राष्ट्रभावना एवं देशभक्ति की चिरस्मरणीय मिसाल दे गए। उन्होंने कहा कि दृष्टि फाउंडेशन के ऐसे कार्यों की अत्यधिक सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और कांग्रेस नेता अमित पांडेय ने कहा कि नेताजी के जीवन चरित्र को देश के बच्चों के बीच ले जाने की परम आवश्यकता है, आज देश विश्वसनीयता, व्यक्तित्व के संकट से गुजर रहा है, ऐसे में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे कुशाग्र बुद्धि चमत्कारिक व्यक्तित्व, अतुलनीय नेतृत्व क्षमता के साथ अनन्य देशभक्त की आवश्यकता है, ऐसे महापुरूष के जीवन प्रसंगों को दृष्टि फाउंडेशन बच्चों के बीच विभिन्न माध्यमों से पहुंचा रही है, ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को नई रोशनी मिलती है। युवा शक्ति के बल पर भारत को विश्वविजयी बनाने का नेताजी का सपना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाईआर मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक राकेश ने की और कहा कि यदि नेताजी के बारे में स्कूलों में बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे तो उनके व्यक्तित्व का इस देश और समाज को सार्वजनिक लाभ मिलेगा, आज इस देश को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है, स्मारिका बच्चों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पदचिन्हों पर ले चलने में अवश्य लाभदायक होगी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और ट्रांसगोमती रोटरी क्लब की अध्यक्ष रीता मित्तल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने समूचे राष्ट्र को अपनी तेजस्विता, ओजस्विता से अनुप्राणित किया, वह हमें अभी तक कहीं न कहीं ऊर्जावान करते हैं। फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। दृष्टि फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक प्रकाश मिश्र ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर धन्यवाद दिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और 21 जोड़े पंछी उड़ाये गए।
कार्यक्रम में हिमांशु शेखर अवस्थी, प्रतिमा जायसवाल, सीमा चतुर्वेदी, मेराजुल हसन, गीतांजलि, शशि शेखर, शैलेश, अजीम, देवेंद्र राय, मुजीब अहमद, डॉ मनीष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, डॉ सिद्दीक खान, समीक्षा सिंह, पंकज मिश्र, रतन श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]