स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिये गुरूवार को लखनऊ महानगर में सोसायटी ऑफ कॅरियर टेक्नोलॉजी की दूसरी कॅरियर लाइब्रेरी को शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन रोजगार निदेशालय के मुख्य स्टेट काउंसलर डीके वर्मा ने किया। इस मौके पर सोक्ट से जुड़े कई प्रमुख लोग मौजूद थे। लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के बाद डीके वर्मा ने कहा कि सोक्ट ने खासतौर से छात्रों को ध्यान में रखते हुए इस कॅरियर लाइब्रेरी को खोलने के लिये जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस तरह की लाइब्रेरी के शुरू होने से खासतौर से ऐसे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग मिलेगा जो आर्थिक कारणों से महंगी पुस्तकें नहीं खरीद पाते हैं।
सोक्ट के महासचिव पंकज कुमार ने बताया कि इस कॅरियर लाइब्रेरी के माध्यम से ऐसे छात्र-छात्रा लाभान्वित होगें जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं अथवा जॉब के प्रति अनिश्चित हैं कि उनकी शिक्षा के अनुरूप उनके मध्य कौन-कौन से अवसर हैं, यहां पर नेट की भी सुविधा होगी ताकि उसके जरिये छात्र नवीनतम जानकारी हासिल कर सकें। लाइब्रेरी में आने वाले छात्रों के लिये शिक्षा एवं कॅरियर काउंसलिंग भी समय-समय पर आयोजित की जाती रहेगी।
कॅरियर लाइब्रेरी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के अध्ययन के लिये सहयोग के रूप के पुस्तकें प्रदान करने वालों प्रणव तिवारी नज़रबाग, डॉ आरके वत्स हुसैनगंज, डॉ संतोष उपाध्याय विजयनगर, कृष्णानगर, रंजना विवेकखंड गोमतीनगर, संजय तिवारी कृष्णानगर और अनुज्ञा शुक्ला का आभार प्रकट प्रकट किया गया। अपील की गई कि जरूरतमंद छात्रों के अध्ययन के लिये 6/926 जानकीपुरम विस्तार योजना निकट पॉवर हाऊस अथवा सी-6, सेक्टर-ए महानगर, निकट फातिमा हास्पिटल में प्रतियोगी पुस्तकें प्रदान कर सकते हैं।