स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बालासोर। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के चालक रहित लक्ष्य विमान (पीटीए) के उन्नत रूप लक्ष्य-2 ने बालासोर स्थिति डीआरडीओ की परीक्षण रेंज में समुद्र तल से लगभग 15 मीटर ऊपर उड़ते हुए अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया। तीस मिनट तक चली उड़ान में इसने 800 मीटर की ऊँचाई से 12 मीटर नीचे तक की उड़ान भरी और स्वयं ऊपर चढ़ने का प्रदर्शन करने से पहले इसने निर्देष्ट समय पर आवश्यक ऊँचाई बनाए रखी। पूरी उड़ान पूर्णनियोजित एवं पूर्ण रूप से सफल रही। इस विमान ने विभिन्न प्रौद्योगिकियों एवं उपप्रणालियों का प्रदर्शन किया, जिनमें मिशन हानि रोकने के लिए सॉफ्टवेयर करेक्शन से ऑटो रुडर योजना अपनाना, 2 टो लक्ष्यों को लेजाते हुए वे-प्वाइंट नेविगेशन में उड़ना, शामिल है। यह लक्ष्य-2 पीटीए की 10वीं उड़ान थी, लेकिन प्रयोगकर्ता के लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए लक्ष्य-2 की परम क्षमता का पहली बार प्रदर्शन किया गया। लक्ष्य-2 का डिजाइन एवं विकास बंगलौर स्थित एयरोनोटिकल विकास प्रतिष्ठान ने किया है, जो डीआरडीओ की प्रमुख प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला यूएवी और उड़ान नियंत्रण प्रणालियों की विशेषज्ञ है।