स्वतंत्र आवाज़
word map

झांकियों के कलाकारों की उपराष्‍ट्रपति से भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मो. हामिद अंसारी के साथ झांकी कलाकार/moh. hamid ansari with the tableau artist

नई दिल्ली। भारत के उप राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली झांकियों के कलाकारों और जनजातीय अतिथियों से अपने निवास पर भेंट की। इन कलाकारों ने उपराष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में भारत के विभिन्‍न भागों के लोक नृत्‍यों का शानदार प्रदर्शन किया। उपराष्‍ट्रपति ने इन कलाकारों से बातचीत की और उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया। इस अवसर पर विभिन्‍न राज्‍यों के कलाकारों ने अपने-अपने विशेष नृत्‍य प्रस्तुत किये। जम्‍मू और कश्‍मीर के कलाकारों ने बुम्रोरो, राजस्‍थानी कलाकारों ने घूमर नृत्‍य, महाराष्‍ट्र के कलाकारों ने तरपा नृत्‍य, असम के कलाकारों ने भोरपाल नृत्‍य, छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने करमा नृत्‍य तथा पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने रबिन्‍द्र नृत्‍य प्रस्‍तुत किये। जनजातीय मामलों के मंत्रालय के कलाकारों ने गौड़ नृत्‍य तथा रेल मंत्रालय के कलाकारों ने पंजाबी गिद्दा नृत्य प्रस्‍तुत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]