स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कुछ राज्यों के अनुरोध पर उन्हें रियायती दरों पर अतिरिक्त अनाज का आवंटन किया है। ओड़िशा को 2995 मीट्री टन अतिरिक्त चावल दिया गया है, जिसे तीन रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्रति परिवार-प्रति माह 35 किलोग्राम के हिसाब से कंधमाल जिले के गरीबी रेखा से ऊपर के 17,118 परिवारों में आवंटित किया जाएगा। असम को गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों में बांटने के लिए अतिरिक्त अनाज दिया गया है। चावल 11.85 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से और गेहूं 8.45 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दिया गया है। पश्चिम बंगाल को भी राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए खुले बाजार दर पर एक मीट्री टन चावल का आवंटन किया गया है।