स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
भोपाल। भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रीय क्षेत्रीय केंद्र, भोपाल में भारतीय वरिष्ठ महिला कबड्डी टीम का 20 जनवरी से राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। यह शिविर 20 फरवरी तक चलेगा। इस टीम में 40 खिलाड़ी और 3 कोच हैं। बिहार में पटना में 1 से 4 मार्च 2012 तक विश्व कप का आयोजन किया जाएगा, यह प्रशिक्षण उसकी तैयारी के सिलसिले में है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली खिलाड़ी हैं-आर नागालक्ष्मी, मनप्रीत कौर, मोतीचंदन, प्रज्ञा दादर, ज्योति, कृष्णा, कविता देवी, मनीषा, प्रियंका, प्रमिला, आरती ठाकुर, निर्मला देवी, पूजा ठाकुर, प्रियंका नेगी, रंजीता, विद्यावासिनी सिन्हा, वनिता केएस, लाल्या एए, अल्का मिश्र, मोना सेंगर, दीपिका हेनरी जोसेफ, स्नेहल सालुंखे, स्नेहल शिंदे, स्वर्ण बड़ताखे, शाननबी देवी कांगाबम, बिदुप्रवा स्वान बी, राशर्मिता साहू, अभिलाषा म्हात्रे, अर्चना शिंदे, अरूण बाला, काकोली बिस्वास, ममता पुजारी, बलविंदर कौर, रणदीप कौर, आर योगालक्ष्मी, एस उमा, प्रियंका राय, रीता पटेल, सरिता नैनवार, पिंकी रे। रमेश नागप्पा भेंडीगिरि कोच इंजार्च, सुनील डबास और संगीता सिंह कोच। प्रशिक्षण शिविर के बाद चयन समिति की बैठक होगी, जिसमें उन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो मार्च 2012 में होने वाले विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।