स्वतंत्र आवाज़
word map

एशियन कराटे में भारत चैंपियन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

एशियन कराटे में भारत चैंपियन/asian karate champion India

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक एशियन कराटे प्रतियोगिता चतुर्थ एशियन गोजूरियो कराटे डू चैंपियनशिप का न्यू बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, सचिव अरबन डेवलेपमेंट झारखंड सरकार एवं विशिष्ट अतिथि मनीष शर्मा एमडी जुस्को ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। तीन दिन तक चलने वाली गोजूरियो कराटे डू चैंपियनशिप में 7 देशों के 500 कराटेकार ने हिस्सा लिया, जिसमें 57 प्वाइंट के साथ इंडिया की टीम पहले नंबर पर, नेपाल दूसरे और सऊदी अरब तृतीय स्‍थान पर रहा।
विजेता उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि केंद्रीय खाद प्रसंस्करण और पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया। सचिव एल नागेश्वर राव, हॉसी आल्विन तान ऑन ली सिंगापुर ने उत्तर प्रदेश के चीफ इंस्ट्रक्टर पीर मोहम्मद प्रिंस को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हॉसी आल्विन तान ऑन ली सिंगापुर, सिहान अलख्तानी सऊदी अरब, सेंसई बीआर मित्रा नेपाल, सेंसई खालिद मंसूर चौधरी बांग्लादेश, मकसूद आलम भारत, सेंसई बीबी सुब्बा भूटान और अब्दुल माजिद जाखल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]