स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने राजभवन में ध्वजारोहण करते हुए देश की उन सभी महान विभूतियों का भावपूर्ण स्मरण किया, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपने तन-मन-धन का बलिदान किया। राज्यपाल ने देश के उन सभी संविधान निर्माताओं को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए, जिन्होंने आजाद देश के नागरिकों के गरिमामय जीवन जीने के अधिकार सुनिश्चित किए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल अशोक, अपर सचिव राज्यपाल सचिन कुर्वे, परिसहाय मेजर चौधरी और बरिंद्रजीत सिंह सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राजभवन में ध्वजारोहरण के पश्चात राज्यपाल ने पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एनसीसी (गर्ल्स एंड ब्वायज़) भूतपूर्व सैनिकों और घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। समारोह में आर्मी और पुलिस बैंड के देशभक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल के अदम्य साहसी और कर्तव्यपरायण चार पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कर्मियों में कंपनी कमांडर जेसी पाठक, उपनिरीक्षक परमेश्वरी दत्त भट्ट, उपनिरीक्षक राजेश शाह और उपनिरीक्षक निर्विकार शामिल हैं।