स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एस जयराम रेड्डी ने परमाणु संयंत्र वाले सभी 6 राज्यों से कहा है कि वह परमाणु संयंत्र की आपातकालीन योजना क्षेत्र के 16 किलोमीटर के दायरे में विकास के लिए एक योजना तैयार करें। जापान के फुकुशिमा हादसे को देखते हुए पिछले वर्ष एनडीएमए ने सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर आपातकालीन स्थिति के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाते हुए सुरक्षा उपायों की जांच की। मॉक एक्सरसाइज़ के बाद एनडीएमए ने राज्य सरकारों से कहा कि वह आपातकालीन योजना क्षेत्र के दायरे में सभी गांवों और मकानों के लिए एक विकास योजना तैयार करें। इस आधार पर, कर्नाटक सरकार ने कैगा परमाणु उर्जा संयंत्र के आस-पास के बुनियादी ढांचें के उन्नयन के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है।
सांसद और सीपीआई पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रेड्डी से मुलाकात की कैगा परमाणु संयंत्र के 5 किलोमीटर के दायरे में 5 गांवों के लोगों के पुनर्वास की मांग बताई। रेड्डी ने बताया कि 1।6 किलोमीटर के अनउपजाऊ क्षेत्र में रहने वाले लोगों का पुनर्वास किया गया है और 5 किलोमीटर के अपवर्जन क्षेत्र में विकास पर रोक है, लेकिन आम तौर पर लोगों का पुनर्वास नहीं किया गया है। एस जयराम रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशों पर आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियों को बढ़ाने हेतु विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।