स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। जामा मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ होटल ताज में मीडिया के सामने विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मुसलमानों से वोट डालने की अपील की। मुलायम सिंह यादव ने शाही इमाम का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वे वचन देते हैं कि उन पर जो विश्वास जताया गया है, उससे मुस्लिम समाज को कतई निराश नहीं करेंगे, उनकी उम्मीदें पूरी करने का प्रयास होगा।
उन्होंने याद दिलाया कि 1977 के बाद यह दूसरा मौका है, जब समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपील की गई है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं हमेंशा अपनी बात पर अटल रहता हूं, आज जो भावनाएं व्यक्त की गई हैं, मैं उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करूंगा, मुस्लिम समाज के सम्मान के खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं करूंगा, आपके समर्थन को कभी भूलूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि हम आज तक हर इम्तहान में पास होते रहे हैं, मुस्लिम समाज का सहयोग रहेगा तो आगे भी कामयाब होगें, समाज की सभी उम्मीदें पूरी करेगें।
इस मौके पर मौजूद आल इंडिया मजलिस उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना जैनुद्दीन ने मुलायम सिंह यादव को मजलूमों का मसीहा बताया। उलमा-ए-देवबंद मौलाना मुफ्ती अरशद तथा मौलाना नुरूल हुदा, मोहतमीम दारूल उलूम फराकिया देवबंद ने मुसलमानों से समाजवादी पार्टी के समर्थन की अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों के मसलो पर मुलायम सिंह यादव ही अकेले अपनी आवाज़ उठाते हैं, इसलिए मुस्लिम समाज को उनको विधान सभा चुनाव में एकजुट होकर वोट देना चाहिए। मजलिस उलेमा-ए-हिंद के प्रवक्ता जमाल फैजी, आशु मलिक भी वहां मौजूद थे।