स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। तीनों सेनाओं के मार्चिंग दल के प्रदर्शन, अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग दल के प्रदर्शन और विभिन्न राज्यों, मंत्रालय और विभागों की झांकियां एवं दिल्ली, दिल्ली से बाहर के स्कूली छात्रों ने पेश किए थे, कार्यक्रमों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए तीन जजों का पैनल गठित किया गया था। इन जजों के पैनल के मूल्यांकन के आधार पर गणतंत्र दिवस परेड-2012 में भाग लेने वाले तीनों सेनाओं के दलों, अर्धसैनिक बलों के दल, झांकियां एवं स्कूली छात्रों के कार्यक्रमों के प्रतियोगिता संबंधी मुकाबले के परिणाम इस प्रकार हैं-
तीनों सेनाओं में से सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार-भारतीय वायुसेना, अर्धसैनिक बलों एवं सहायक मार्चिंग दलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार-सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)। पुरस्कार के लिए चयनित तीन श्रेष्ठ झांकियां-प्रथम-मानव संसाधन विकास मंत्रालय (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग), द्वितीय-गोवा, तृतीय-कर्नाटक हैं। सर्वश्रेष्ठ स्कूली छात्रों के पेश किए गए कार्यक्रम-गवर्नमेंट सर्वोदय कन्या विद्यालय, हस्तसाल, दिल्ली (कोडियांचा कारवां)। उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद (मध्य प्रदेश का गुडुम बाजा)। सांत्वना पुरस्कार-केंद्रीय विद्यालय स्कूल, आरके पुरम, नई दिल्ली (शिक्षा सर्वत्र पूज्यते)। उपरोक्त सभी पुरस्कारों के अतिरिक्त केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी को विशेष पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।