स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक्स 2012 एवं अन्य प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खेल अवसरों के लिए पदक के योग्य सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ियों-एथलिटों को प्रचलित प्रशिक्षण देने के लिए खेल मंत्रालय ने 7.95 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की, इसके साथ ही हवाई यात्रा आदि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। यह राशि राष्ट्रीय खेल विकास निधि से परिचालन विशिष्टता 2012 के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल विकास निधि (एनएसडीएफ) से 45 खिलाड़ियों एवं 12 कोचों तथा सहायक स्टाफ को प्रदान की गई। इसमें से, 4.21 करोड़ की राशि खिलाड़ियों को पहले ही जारी कर दी गई है। मंजूर की गई सहायता विदेशों में व्यापक प्रशिक्षण देने, देशी तथा विदेशी दोनों प्रकार के व्यक्तिगत कोचों को नियुक्त करने, विदेश में प्रतिस्पर्द्धा एक्सपोजर देने, खेल मनोचिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, मसाजर आदि के प्रति की गई।
विदेश में प्रशिक्षण देने के लिए ऑपेक्स 2012 के अंतर्गत अब-तक राष्ट्रीय खेल विकास निधि से 18 खिलाड़ियों (चार शूटर, आठ एथलिटों एवं छह टेनिस खिलाड़ियों) को वित्तीय सहायता मंजूर की गई है। इसके अलावा, चार पुरूष जिमनास्टों एवं पांच महिला जिमनास्टों की दो टीमों को प्रशिक्षण देने के लिए एनएसडीएफ से प्रायोजित कराया गया। इसके साथ ही तीन प्रतिस्पर्द्धाओं में भारतीय बॉक्सिंग टीम की सहभागिता को भी एनएसडीएफ से वित्त दिया गया।
ओपेक्स 2012 के लिए स्थायी समिति के अनुमोदन के बाद ही इन सभी मामलों में एनएसडीएफ सहायता की प्रक्रिया पूरी की गई। इनमें से अधिकतर खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। खातों के स्टेटमेंट, अधिकतर तिमाही आधार पर तथा संस्थानों, कोचों से समय-समय पर इनकी कार्यनिष्पादन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही किस्तों में राशि जारी की जाएगी।