स्वतंत्र आवाज़
word map

आशुतोष टंडन को जिताने के लिए जनसंपर्क

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के द्वितीय चरण में 31 जनवरी को लालालाजपत राय वार्ड एवं आंशिक भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में विपिन अवस्थी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष साकेत शर्मा, रमेश तिवारी, अमित अवस्थी ‘राजा’ और अयोध्यादास वार्ड में अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद नईम, मंडल महामंत्री अवधेश त्रिपाठी की टोली ने जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ को भारी मतों से जिताने की अपील की। आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ ने जानकीपुरम विस्तार में लोगों से मुलाकात की और जनसमस्याएं सुनीं। वहां के लोगों ने कमल का परचम लहराने का आश्वासन दिया।
उत्तर विधानसभा में जनसंपर्क कर रही कई टोलियों में से पहली टोली ने अयोध्यादास वार्ड में मंडल महामंत्री अवधेश त्रिपाठी की नेतृत्व में मोहल्ला मोराई टोला, बाबापुरवा, दूसरी टोली जयशंकर प्रसाद वार्ड में मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह तोमर और पार्षद सुरेश अवस्थी, अरविंद मिश्रा, संजय मिश्रा के साथ सेक्टर-सी, अल्कापुरी, इंद्रानगरी इत्यादि में संपर्क किया। तीसरी टोली ने त्रिवेणी नगर वार्ड में जीडी शुक्ला और पार्षद मुन्ना मिश्रा के नेतृत्व में तुलसीपुरम, चाणक्यपुरम, एकतापुरम मोहल्लों में और चौथी टोली ने मल्लाही टोला और मनकामेश्वर वार्ड में संतोष तेवतिया के नेतृत्व में नानक नगर, सोनार वाली गली, पन्नालाल रोड, कुतुबपुर आदि मोहल्लों में उमा सिंह, शांति, कुष्मा रावत, विमला तोमर, रूपम गुप्ता, नाजिरा हुसैन आदि महिलाओं के साथ जनसंपर्क किया। पांचवी टोली ने भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के उस्मान इन्क्लेव, सेक्टर-एन, अलीगंज मोहल्लों में अमित टंडन, मानसिंह, रेनू धवन, अमित यादव, रामानुज तिवारी और फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड में नायक नगर, संस्कृत नगर, लक्ष्मीनगर, श्रीनगर के मोहल्लों में विनोद वाजपेयी, प्रदीप शुक्ला, शिव कुमार द्विवेदी, फूलचंद्र जायसवाल, रमेश तिवारी, उमा शंकर त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव ‘मामा’ आदि कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]