स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों, राज्यों में से गुजरने वाली सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। यह ऐसे क्षेत्रों, राज्यों में सड़क संपर्क सुधारने के लिए वित्तीय सहायता देती है। केंद्र सरकार ने आठ राज्यों के 34 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 7300 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत पर 5477 किलोमीटर सड़कों के निर्माण कार्यक्रम को और गत दो वर्षों और चालू वर्ष के दौरान स्वीकृत कार्य के ब्योरे को मंजूरी दी है।
इन परियोजनाओं के पूरा होने की अवधि परियोजना के आकार के आधार पर 12 से 36 महीने के बीच रखी गई है। वर्ष 2008-09 के दौरान कोई सड़क न बनाई गई और न ही कोई खर्च किया गया। अब तक 730 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा में सड़क बनाने वाले ठेकेदारों का उत्साह न के बराबर रहा है। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए ठेकेदारों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए योग्यता शर्तों में ढील दी गई है। निर्माण कार्य कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में चल रहा है।