स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक समारोह में वर्ष 2009-10 के लिए एमओयू और स्कोप उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एमओयू और स्कोप पुरस्कार समारोह एक ऐसा अवसर है, जो हम सबको श्रेष्ठ कार्य निष्पादन वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की उपलब्धियों का आदर करने और प्रशंसा करने का मौका उपलब्ध कराता है। यह हमारी स्वतंत्रता से ही राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में हमारे सार्वजनिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान का आदर करने का भी अवसर है।
प्रधानमंत्री ने असाधारण कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कार जीतने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बधाई दी और आशा प्रकट की कि आने वाले वर्षों में केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अच्छा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इन उपक्रमों ने जो उच्च मानक स्थापित किये हैं, उनसे सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य उपक्रमों को ज्यादा प्रभावशाली ढंग से काम करने और भारतीय जनता की सेवा में अधिक फलदायक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में सार्वजनिक क्षेत्र के पांच उपक्रम थे, जो बढ़कर आज 250 हो गये हैं। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के इन उपक्रमों में से सबसे अधिक सकल कारोबार करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड है। तेल और प्राकृतिक गैस निगम सबसे अधिक मुनाफे कमाने वाली तथा राष्ट्रीय पनबिजली निगम सबसे बड़ी पब्लिक यूटिलिटी कंपनी है। इनमें से कुछ कंपनियां विश्व की पांच सौ सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हैं। सरकार देश में सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।