स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के रक्षा सचिवों के बीच मंगलवार को रक्षा मामलों पर बातचीत हुई। रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और श्रीलंका के रक्षा सचिव गोटाभया राजपक्षा सहित इस बैठक में दोनों देशों के रक्षा मंत्रालय और सेनाओं के अधिकारी भी शामिल हुए। वार्षिक रक्षा वार्ता की शुरूआत में क्षेत्रीय सुरक्षा का मुद्दा, विशेष तौर पर हिंद महासागर में सुरक्षा के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे। दोनों रक्षा सचिवों ने साउथ ब्लाक में रक्षा मंत्री एके एंटनी से भी मुलाकात की। बातचीत के दौरान द्विपक्षीय रक्षा मामलों से जुड़े कई मुद्दे उभर कर सामने आए हैं।