स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत में दिसंबर 2011 में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 926.53 मिलियन हो गई, जो नवंबर 2011 के अंत में 917.33 मिलियन थी, यह वृद्धि दर एक प्रतिशत है। शहरी ग्राहकों का अंश 66.11 प्रतिशत से घट कर 65.97 प्रतिशत हो गया, जबकि गांव में टेलीफोन ग्राहकों का अंश बढ़कर दिसंबर 2011 में 34.03 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर 2011 में भारत में दूरसंचार का घनत्व 76.86 था, जबकि नवंबर में यह 76.18 था। दिसंबर 2011 के अंत में शहरी इलाक़ों में ग्राहकों की संख्या नवंबर 2011 में 606.47 मिलियन थी, जो दिसंबर 2011 के अंत में यह संख्या बढ़कर 611.19 मिलियन हो गई। इसी अवधि में ग्रामीण इलाक़ों में ग्राहकों की संख्या 310.86 मिलियन से बढ़कर 315.33 मिलियन हो गई। शहरी और ग्रामीण ग्राहकों की वृद्धि दर क्रमश: 0.78 प्रतिशत और 1.44 प्रतिशत है। शहरी इलाक़ों में दूरसंचार घनत्व 166.84 से बढ़कर 167.85 पर पहुंच गया और गांव में दूरसंचार घनत्व 36.98 से बढ़कर 37.48 हो गया।