स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनाव में विजयी घोषित प्रत्याशियों को 30 जनवरी को चुनाव अधिकारी वीडी रिखारी ने शपथ दिलाई। निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष सूचित सिंह, महामंत्री प्रहलाद नारायण नंद, संयुक्त मंत्री बसंत लाल, प्रचारमंत्री मायाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष नंद लाल, आडीटर चंद्र प्रकाश और कार्यकारिणी के पांच सदस्यों ने शपथ ली। इससे पहले अध्यक्ष पद के लिए हुये त्रिकोणीय मुकालबे में बालचंद्र शर्मा को 17, जगदीश प्रसाद को 40 और विजयी उम्मीदवार चंद्रशेखर को 49 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए सूचित सिंह ने 63 मत प्राप्त कर रामकुमार को 28 मतो से पराजित किया जबकि तीसरे प्रत्याशी कन्हई लाल को मात्र 12 मत ही प्राप्त हो सके।
महामंत्री पद के लिए हुये सीधे मुकाबले में प्रहलाद नारायण नंद सर्वाधिक 76 मत प्राप्त कर, वर्ष 1996 से लगातार महामंत्री पद पर विजयी हुए। उन्होंने बलवान सिंह को 39 मतों से पराजित किया। संयुक्त मंत्री पद के लिए चौतरफा मुकाबले में वसंत लाल ने 38 मत प्राप्त कर राकेश कुमार को हराया, प्रचार मंत्री पद के लिए मायाराम वर्मा ने 81 मत हासिल कर सुरेंद्र कुमार द्वितीय हराया, कोषाध्यक्ष पद के लिए नंदलाल ने 59 मत प्राप्त कर विद्यासागर को 29 मतों से हराया, कंचनलता श्रीवास्तव 18 मत ही प्राप्त कर सकीं। ऑडिटर पद के लिए चंद्र प्रकाश ने 65 मत प्राप्त कर राम प्रकाश गुप्ता को हराया। कार्यकारिणी के 5 सदस्यों में अर्जुन कुमार सिंह, भईया लाल यादव, राजकिशोर सविता, राकेश प्रताप सिंह और चरन यादव विजयी हुए।