स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों के सुझावों के अनुसार सड़क के निर्माण में प्राकृतिक रबड़ के इस्तेमाल के लिए एक रणनीति तैयार की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाइंडर कोर्सों और वियरिंग कोर्सों के लिए प्राकृतिक रबड़ से तैयार उन्नत बिटूमन के इस्तेमाल पर जोर दिया है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ने प्राकृतिक रबड़ से तैयार बिटूमन सहित, उन्नत बिटूमन का सड़कों के निर्माण और रख-रखाव में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से इस प्रौद्योगिकी का परीक्षण किया है। अध्ययन के निष्कर्ष के अनुसार प्राकृतिक रबड़ से शोधित बिटूमन के इस्तेमाल से तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण सड़कों के क्षरण में कमी आती है और इससे सड़कें टिकाऊ होती हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की नीति के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों के पूरे ऊपरी सतह के निर्माण के लिए उन्नत बिटूमन का इस्तेमाल किया जा सकता है।