स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सहारा इंडिया परिवार ने सहारा शहर लखनऊ में बृहस्पतिवार को ‘सामूहिक विवाह समारोह’ के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर 101 कन्याओं का विवाह कराया। इस वर्ष 90 हिंदू, 7 मुस्लिम, 2 सिख और 2 ईसाई जोड़ों का इस पवित्र अवसर पर गठबंधन संपंन हुआ। सहारा इंडिया, प्रति वर्ष सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करता है, वर्ष 2004 से आयोजित किया जा रहा है और यह उसका नवां साल है। अभी तक 909 जोड़ों को आशीर्वाद दिया जा चुका है। प्रतिवर्ष 101 विवाह के लिए सहारा उन परिवारों से आवेदन आमंत्रित करता है, जो विवाह का खर्चा स्वयं वहन नहीं कर सकते। जांच-पड़ताल के पश्चात आवेदकों को विवाह समारोह में शामिल किया जाता है।
सभी प्रकार की वैवाहिक व्यवस्थाओं-रिश्तेदारों के लिए खाना, वस्त्र, निवास, बारात का स्वागत, कन्यादान, 101 मंडपों को सजाना आदि सहारा इंडिया परिवार से किया गया। सहारा इंडिया की ओर से सभी नवदंपत्तियों को एक लाख रूपये की गृह उपयोगी वस्तुएं भेंट की गईं, जिनमें रंगीन टेलीविजन, फ्रिज, अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबिल, आभूषण, वर के लिए सूट और वधु के लिए साड़ी, दोनों के लिए कलाई घड़ियां हैं। इन उपहारों को जोड़ों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सहारा इंडिया परिवार ने निभाई। इस अवसर पर सहाराश्री सुब्रत रॉय की माताजी छबि रॉय, सांसद और सिनेस्टार राज बब्बर, लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा, सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर वर्कर कुमकुम रॉय चौधरी, अशोक रॉय चौधरी और सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों ने नवदंपत्तियों को शुभ आशीष प्रदान किया।
इस मौके पर सहारा शहर का फूलों से श्रृंगार किया गया था, जगह-जगह पर रंगोली सजायी गई थी, मंत्रों के पवित्र उच्चारण और नेपथ्य से शहनाई वादन से संपूर्ण वातावरण खुशियों से भरा था। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने विवाह भोज में अनेक व्यंजनों का स्वाद लिया। विभिन्न समुदायों के विवाह उनके धर्म के आचार्यों से विधिवत संपंन कराए गए। विवाह समारोह में अनेक गणमान्य नागरिक और अतिथि मौजूद थे। सभी ने अपनी मुबारकबाद इन नव-विवाहित जोड़ों को दी।
नवदंपत्तियों को आशीर्वाद स्वरूप फोटोग्राफ भेंट की गई, जिसमें सभी 101 जोड़ों की फोटो थीं, इस अवसर को कैद करने के लिए 1914 में निर्मित विशेष अमेरिकी पेनोरॉमिक कोडक स्टील कैमरा इस्तेमाल किया गया, जो 360 डिग्री तक घूम सकता है और एकदम सुस्पष्ट चित्र देने की क्षमता रखता है। सहारा इंडिया परिवार, भारत का एक प्रमुख व्यवसायिक संस्थान है। वह विविध सेक्टरों में कार्यरत है, जिसमें वित्तीय सेवाएं, जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, हाउसिंग फाइनेंस, प्रिंट एवं टेलीविजन न्यूज़ मीडिया, इंटरटेंमेंट्स चैनल्स, फिल्म प्रोडक्शन, कन्ज्यूमर मर्केंडाइज रिटेल, हेल्थ केयर, हॉस्पिटिलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, खेल एवं इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं।