स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने लंदन ओलंपिक-2012 के लिए दोनों-सीनियर पुरूष एवं महिला बाक्सिंग टीम की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दे दी है। मुक्केबाजों का प्रशिक्षण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में होगा। पुरूष टीम में 40 मुक्केबाज, एक विदेशी कोच सहित 9 कोच और 4 सपोर्ट स्टाफ जबकि महिला टीम में 28 मुक्केबाज, 4 कोच और दो सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं, प्रशिक्षण शिविर 19 फरवरी 2012 तक चलेगा। खिलाड़ियों को आने-जाने ठहरने एवं खेल के उच्च साजो सामान की सुविधाएं दी जाएंगी। राष्ट्रमंडल खेल 2010 के दौरान एनएसएनआईएस में बाक्सिंग के लिए प्रशिक्षण को विश्वस्तर का बनाया गया था। सभी खिलाड़ियों को इन्हीं उच्च सुविधाओं के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा।