स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे स्टेशन विकास निगम की स्थापना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर/signature on mou

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर आधारभूत सुविधाओं में सुधार लाने की निरंतर प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में देश भर में रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए ‘रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड’ नामक एक नये निगम की स्थापना के लिए रेल मंत्रालय की ओर से उठाये गये एक अभूतपूर्व कदम के जरिये बुधवार को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए रेल मंत्रालय के अधीन दो सार्वजनिक उपक्रमों-इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल, बोर्ड के अन्य सदस्य तथा रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सहमति पत्र पर आरएलडीए के उपाध्यक्ष पंकज जैन और इरकॉन के प्रबंध निदेशक मोहन तिवारी ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि यह कदम दृष्टिकोण 2020 नामक दस्तावेज़ का एक हिस्सा है, जिसे तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्तुत किया था। केएच मुनियप्पा ने कहा कि इस नये निगम की स्थापना करना रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में विनय मित्तल और इंजीनियरिंग सदस्य एपी मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]