स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने बुधवार को अपने परिसर में संग्रहालय दिवस का आयोजन किया। एनआरएम हर साल 1 फरवरी को संग्रहालय दिवस के रुप में मनाता है और भारतीय रेल संग्रहालय ने आज 35 साल पूरे कर लिए। संग्रहालय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संस्थान की अध्यक्ष पूनम मित्तल ने चित्रकारी और पेंटिंग्स प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ की ओर से रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं, बाल दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं और आज आयोजित पेंटिंग्स और चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ की ओर से प्रायोजित किए गए थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम था। इसे उत्तर रेलवे भारत स्काऊट एवं गाइड के दिल्ली डिवीजन के बच्चों ने पेश किया।