स्वतंत्र आवाज़
word map

कंपनी सचि‍व के लि‍ए नया पाठ्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचि‍व संस्‍थान ने कंपनी सचि‍व फाउंडेशन कार्यक्रम के लि‍ए नया पाठ्यक्रम शुरू कि‍या है। इसमें चार पेपर होंगे- कारोबार पर्यावरण और उद्यमशीलता, कारोबार प्रबंधन, नीति‍शास्‍त्र और संचार, कारोबार अर्थव्‍यवस्‍था, लेखा और लेखा परीक्षण के मूल सि‍द्धान्‍त। नये पाठ्क्रम के अंतर्गत फाउंडेशन कार्यक्रम के लि‍ए वस्‍तुपरक बहुप्रश्‍न प्रणाली (OMR) से परीक्षा होगी। छात्र इस परीक्षा में अपने अध्‍ययन के आधार पर भाग ले सकते हैं। फाउंडेशन कार्यक्रम के छात्रों के लि‍ए कोचिंग पूर्णता प्रमाण पत्र की अनि‍वार्यता समाप्‍त कर दी गई है।
फाउंडेशन कार्यक्रम का नया पाठ्क्रम पहली फरवरी 2012 से लागू हो गया है और नये पाठ्क्रम के अंतर्गत परीक्षा कंपनी सचि‍व परीक्षाओं के दि‍सम्‍बर, 2012 के सत्र से आयोजि‍त की जाएगी। भारतीय कंपनी सचि‍व संस्‍थान के अध्‍यक्ष नि‍सार अहमद ने बताया कि पेशेवराना दृष्‍टि‍कोण और ज्ञान का आधार नि‍चले स्‍तर पर ही शुरू हो जाना चाहि‍ए और पाठ्यक्रम में संशोधन इस दि‍शा में पहला कदम है। उन्‍होंने यह भी बताया कि कानूनी पहलुओं की जानकारी देने के साथ-साथ छात्रों को कारोबार पर्यावरण और उद्यमशीलता तथा संचार प्रणालि‍यों के वि‍भि‍न्‍न पहलुओं की भी जानकारी दी जाएगी।
कंपनी सचि‍व फाउंडेशन कार्यक्रम के लि‍ए प्रवेश-फाउंडेशन कार्यक्रम आठ महीने की अवधि‍ का है और कला, वि‍ज्ञान या वाणि‍ज्‍य वि‍षयों में (ललि‍त कलाओं को छोड़कर) 10+ 2 या समकक्ष परीक्षा में उत्‍तीर्ण छात्र इस पाठ्क्रम में भाग ले सकते हैं। कंपनी सचि‍व पाठ्यक्रम में प्रवेश के लि‍ए अंति‍म ति‍थि‍यां इस प्रकार हैं-उसी वर्ष दि‍सम्‍बर परीक्षा में भाग लेने के लि‍ए अंति‍म ति‍थ 31 मार्च है और अगले वर्ष जून परीक्षा में भाग लेने के लि‍ए अंति‍म ति‍थि 30 सितंबर है। छात्र वेबसाइट www.icsi.in पर ऑन लाइन रजि‍स्‍ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लि‍ए भुगतान ऑनलाइन या डेबि‍ट कार्ड या क्रेडि‍ट कार्ड से कि‍या जा सकता है।
ई-शि‍क्षण के माध्‍यम से 24 घंटे-सातों दि‍न अध्‍ययन के लि‍ए http://elearning.icsi.edu खोल सकते हैं। छात्रों की सुवि‍धा के लि‍ए फाउंडेशन कार्यक्रम का ई-लर्निं‍ग पोर्टल भी उपलब्‍ध है। देशभर में सभी छात्र और वि‍देशों के छात्र 24 घंटे-सातों दि‍न इस ऑनलाइन अध्‍ययन सुवि‍धा का लाभ उठा सकते हैं। ऑनलाइन कंपनी सचि‍व पाठ्यक्रम में शामि‍ल हैं-वेब आधारि‍त प्रशि‍क्षण, वीडि‍यो आधारि‍त प्रशि‍क्षण, सीधा कक्षा प्रशि‍क्षण। ई-लर्निंग के अंतर्गत छात्र नि‍रंतर अध्‍ययन की सुवि‍धा और नि‍कायों से ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके लि‍ए छात्र अपनी सुवि‍धानुसार ई-लर्निंग मॉड्यूल का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय कंपनी सचि‍व संस्‍थान संसद के कानून द्वारा स्‍थापि‍त प्रमुख राष्‍ट्रीय स्‍तर की व्‍यवसायि‍क संस्‍था है, जि‍सका कार्य कंपनी सचि‍वों के व्‍यवसाय को नि‍यमि‍त और वि‍कसि‍त करना है। यह संस्‍थान भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]