स्वतंत्र आवाज़
word map

पायलट आधार पर परिवहन केंद्रों की स्‍थापना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चालन प्रशिक्षण अनुसंधान संस्‍थान, जांच एवं प्रमाणीकरण केंद्र नामक दो योजनाओं के अंतर्गत परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन पर क्रमश: 14 करोड़ एवं 14.40 करोड़ रुपये प्रति केंद्र की लागत आएगी। राज्‍य सरकारों ने इन परियोजनाओं के लिए भूमि की पहचान कर ली है और इन पर जल्‍दी ही कार्य शुरू होने का अनुमान है। आईडीटीआर एंड आई एंड सी परियोजनाओं को निजी भा‍गीदारों की सहायता से लागू किया जा रहा है, जो इन केंद्रों के परिचालन मामलों की देखरेख करेंगे।
आईडीटीआर संस्‍थानों एवं आई एंड सी केंद्रों पर इन निवेशों के परिणाम स्‍वरूप वर्ष 2013 में इन परियोजनाओं के कार्य शुरू करने के पश्‍चात यह परियोजनाएं इन स्‍थानों को परिवहन केंद्रों में स्‍थापित करने में उत्‍प्रेरक बनेंगी। इन केंद्रों को परिवहन केंद्रों के रूप में उभारने में सहायता प्रदान करने के लिए यह आवश्‍यक है कि मूल उपकरण निर्माता (ओईएम), परिवहन उपकरण निर्माता, परिवहन सामान आपूर्तिकर्ता एवं सार्वजनिक बैंक सहित परिवहन क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी संस्‍थान इसमें अपना सहयोग दें और स्‍थानीय बेरोजगार युवाओं को परिवहन केंद्रों की गतिविधियों में शामिल करने योग्‍य बनाएं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]