स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित देश के अनेक राजनेताओं ने देशवासियों को पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेशों में उन्होंने शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए लोगों से प्रेम और धैर्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हम सब मिलकर यह कामना करें कि एक शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए हम प्रेम और धैर्य के मार्ग पर चलेंगे, देश की खुशहाली में योगदान देने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें और स्वयं को पुन: समर्पित करें।
उत्तराखंड की राज्यपाल मार्गेट आल्वा ने भी इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर देश व राज्य के सभी नागरिकों को मुबारकबाद तथा शुभकामनाएं दी हैं। मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में राज्यपाल ने कहा है, कि यह मुबारक दिन हम सबको मुहम्मद साहब के दिखाये उस नेक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है, जो हमें आपसी भाई-चारे से रहने, प्रेम, करूणा तथा निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करना सिखाता है।