स्वतंत्र आवाज़
word map

चैत्र प्रतिपदा पर चारबाग में मेला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भारतीय नव वर्ष मेला समिति की ओर से चैत्र प्रतिपदा पर 23, 24, 25 और 26 मार्च को बाल संग्रहालय चारबाग के प्रांगण में चार दिवसीय मेला लगाया जाएगा। प्रसिद्ध रामकथा वाचक प्रेमभूषण महाराज २३ मार्च को मेले का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। हवन पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्वान्ह 11 बजे मेले की शुरुआत होगी। पिछले वर्ष यह मेला तीन और चार अप्रैल को लगा था। मेला समिति के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य की अध्यक्षता में रविवार को मेले की व्यवस्‍था पर एक बैठक हुई जिसमें मेले के सफल आयोजन के लिए एक वृहद आयोजन समिति का गठन किया गया।
लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा आयोजन समिति के संयोजक बनाए गए हैं और मुरलीधर आहूजा को सह संयोजक बनाया गया है। मेले का आयोजन इन्हीं दोनों के मार्ग-निर्देशन में किया जाएगा। समिति में पूर्व लोकायुक्त एससी वर्मा, पूर्व पुलिस महानिदेशक कन्हैया लाल गुप्त, पूर्व आईएएस एके मित्तल, पूर्व महापौर डॉ एससी राय, अनिल सिंह सदस्य लविवि कार्यकारिणी, डॉ सूर्यकांत चिविवि जयपाल सिंह, आरएलबी प्रभु नारायण श्रीवास्तव, सुशील दूबे पूर्व पार्षद, व्यापारी नेता श्याम बिहारी मिश्र, राम नारायण साहू, बनवारी लाल कंछल, दाऊजी गुप्त, सुधीर हलवासिया, संदीप बंसल, संजय गुप्ता, किशन चंद बंबानी, मनोहर लाल रायचंदानी, अनिल बजाज, अशोक मोतियानी, प्रशांत भाटिया, डॉ संदीप अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, हरि अग्रवाल, अभय सेठ पूर्व उपमहापौर, जेपी नागपाल अध्यक्ष ईंट भट्ठा एसोसिएशन, नानक चंद लखमानी पार्षद, विनोद बिहारी वर्मा, राम नरेश रावत, राजकुमार, भारत दीक्षित, पूर्णिमा वर्मा, गोपाल टंडन, दया शंकर सिंह, संतोष सिंह, राजीव कुमार मिश्र, साकेत सिंह सोनू, उर्मिला मिश्रा पूर्व उपमहापौर, प्रशांत सिंह अटल, रमेश कपूर बाबा, माधुरी शुक्ला, रंजना द्विवेदी पार्षद, नंद किशोर श्रीवास्तव, राष्ट्रधर्म के संपादक आनंद मिश्र अभय, वीर विक्रम बहादुर मिश्र, अशोक सिन्हा, संदीप बत्रा, सर्वेश कुमार सिंह, अरविंद शुक्ल पत्रकार भी शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]