स्वतंत्र आवाज़
word map

दिबांग और लोहित नदियों का पुनरुद्धार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। योजना आयोग ने ‘दिबांग और लोहित नदियों को धौलाहतिगुली में उनके मूल प्रवाह तक पुनरुद्धार’ के लिए निवेश को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2010 के मूल्य स्तर पर परियोजना की अनुमानित लागत 54.43 करोड़ रुपए है। यह परियोजना वित्त वर्ष 2011-12 तक पूर्ण हो जाएगी और योजना के खातों को 31 मार्च 2012 तक बंद कर दिया जाएगा। चालू वित्त वर्ष में मंजूर लागत के अनुसार परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। जल संसाधन मंत्रालय, ब्रह्मपुत्र बोर्ड परियोजना के व्यय को मंजूर लागत तक ही सीमित रखेगी और इससे अधिक राशि का व्यय नहीं किया जाएगा, जब तक कि निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से संशोधित आंकलन को मंजूरी न दे दी गई हो।
जल संसाधन मंत्रालय, ब्रह्मपुत्र बोर्ड, संबंधित विभाग प्रत्येक मानसून से पहले और बाद में तथा कार्य निष्पादन के दौरान भी नियमित देखभाल को सुनिश्चित करेगा। विस्तृत वास्तविक सर्वेक्षणों और प्राधिकृत अधिकारी से मंजूरी के बाद विभिन्न घटकों के विस्तृत आंकलनों को तैयार किया जाना चाहिए और विशेषज्ञों की स्थायी समिति की मंजूरी के बिना कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। कार्य की शुरुआत से पहले कार्य के व्यक्तिगत घटक को वरीयता प्रदान की जानी चाहिए और इसी प्रकार उसका निष्पादन होना चाहिए। प्रत्येक वर्ष कार्य स्थल की स्थितियों में बदलाव होने के कारण वास्तविक सर्वेक्षण के पश्चात जरुरतों के अनुसार प्रस्तावित कार्य के स्थान का निर्धारण किया जाना चाहिए और उसकी मंजूरी प्राप्त की जानी चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]