स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद वाहिद ने पदभार संभालने के बाद भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से टेलीफोन पर बात की। बातचीत में उन्होंने मालदीव और भारत के बीच खास तथा करीबी संबंध बरकरार रखने का आश्वासन दिया। मोहम्मद वाहिद ने कहा कि वह अपने देश के संविधान और कानून को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनको अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत मालदीव तथा उसके लोगों को ज़रूरत पड़ने पर अपना समर्थन और सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहा है । मोहम्मद वाहिद ने कहा कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ जल्दी मिलने के अवसर का इंतज़ार रहेगा। मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी बैठक का इंतज़ार रहेगा, जिसमें दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंध मज़बूत करने का अवसर मिले। प्रधानमंत्री ने देश में शांति, समृद्धि तथा स्थिरता के लिए मालदीव के लोगों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
भारत ने मालदीव को निरंतर समर्थन का भरोसा दिलाया प्रधानमंत्री ने मालदीव के नए राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद वहीद और वहां के लोगों को भारत सरकार के निरंतर समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाया है। डॉ वहीद को भेजे गए एक बधाई पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत, मालदीव की सरकार के साथ दोनों देशों की निरंतर सुरक्षा और समृद्धि के हित में काम करते रहने को प्रतिबद्ध है, एक निकट और मित्र पड़ोसी के नाते भारत मालदीव की जनता के स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए अपने सहयोग का भरोसा दिलाता है। दोनों देश समान नियति से बंधे हुए हैं और दोनों के सुरक्षा हित एक जैसे हैं, भारत मालदीव के साथ आपसी संबंधों को और घनिष्ठ बनाने, पारस्परिक सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों की सुरक्षा, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।