स्वतंत्र आवाज़
word map

‘हमारा ब्रह्मांड’ पर प्रदर्शनी गैलेरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

तिरुपति। केंद्रीय संस्‍कृति, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि राष्‍ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) जनता में, विशेष रूप से बच्‍चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आंध्रप्रदेश के शहर तिरुपति में ‘हमारे ब्रह्मांड’ पर प्रदर्शनी गैलेरी का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने कहा कि उनके मंत्रालय के अंतर्गत पूरे देश में 25 विज्ञान केंद्र एवं संग्रहालय हैं, जिसमें तिरुपति का यह विज्ञान केंद्र भी शामिल है। चौदह अन्‍य केंद्रों को भी विकसित करके राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सौंप दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में विज्ञान केंद्रों की स्‍थापना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्‍वपूर्ण अनुप्रयोग के माध्‍यम से राष्‍ट्र के सामने आ रही समस्‍याओं का समाधान ढूंढने के लिए युवा पीढ़ी को अधिक प्रेरित करने एवं नवीनता प्रदान करने के लिए की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]