स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को इंग्लैंड के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एंड्रयू मिशेल से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-इंग्लैंड विकास सहयोग भागीदारी के संबंध में इंग्लैंड की हाल की मीडिया रिपोर्टों के बारे में विचार-विमर्श किया। भारत और इंग्लैंड ने जुलाई 2011 में, भारत में द्विपक्षीय विकास सहयोग कार्यक्रम 2014-15 तक जारी रखने पर परस्पर सहमति व्यक्त की थी। भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की जुलाई 2011 में हुई इंग्लैंड यात्रा के पश्चात जारी किए गए संयुक्त प्रेस वक्तव्य में भी इसका उल्लेख किया गया था और एंड्रयू मिशेल की 16 दिसंबर 2011 की भारत यात्रा के दौरान जारी संयुक्त प्रेस वक्तव्य में भी इसे दोहराया गया था।