स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर क्षेत्र में कोयर बोर्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के नारियल उत्पादक राज्यों-असम और त्रिपुरा में कोयर (नारियल का रेशा) उद्योग के विकास के लिए कोयर बोर्ड विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रहा है। उत्पादन में गुणवत्ता के बारे में जागरुक करने और कारीगरों को कोयर उद्योग में शामिल कर उनके स्व-विकास और स्व सहायता के लिए कारीगरों का कौशल विकास किया जा रहा है।
कोयर और कोयर उत्पादों के अधिक से अधिक प्रचार के लिए बोर्ड प्रदर्शनियों और मेलों में भागीदारी कर रहा है। पूर्वोत्तर में कोयर उत्पादों के इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाने के लिए विद्यालयों में 13,185 हिंदुस्तान कोयर मैटिंग की आपूर्ति की गई है। इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यशालाओं का आयोजन, मूल्य संवर्धन उत्पादों के बारे में प्रशिक्षण, उद्यम विकास कार्यक्रम, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रचार, अनुसंधान और विकास गतिविधियां और महिला कोयर योजना में प्रशिक्षण आदि भी प्रदान किया जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]