स्वतंत्र आवाज़
word map

अप्रैल-नवंबर 2011 के दौरान संवेदनशील वस्‍तुओं का आयात

संवेदनशील वस्‍तुओं का आयात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संवेदनशील वस्‍तुओं का कुल आयात अप्रैल-नवंबर 2011 के दौरान 67264 करोड़ रूपए हुआ, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में संवेदनशील वस्‍तुओं का कुल आयात 47260 करोड़ रूपए था, इसमें 42.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मौजूदा वर्ष की समान अवधि के दौरान वस्‍तुओं का कुल आयात 1435305 करोड़ रूपए का हुआ, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आयात 1085781 करोड़ रूपए था। पिछले वर्ष और मौजूदा वर्ष में संवेदनशील वस्‍तुओं का कुल आयात क्रमश: 4.4 प्रतिशत और 4.7 प्रतिशत रहा।
इस अवधि में दूध और दूध उत्‍पादों और अनाज का आयात काफी कम हुआ। खाद्य तेल, फल और सब्जियों, दालों, ऑटोमोबाइल, रबर, एसएसआई के उत्‍पाद, पटसन, रेशम, मसालें, मादक पेय, संगमरमर, ग्रेनाइट, चाय और कॉफी जैसी सभी वस्‍तुओं के आयात में वृद्धि हुई है। कच्‍चे तेल के साथ-साथ रिफाइंड तेल के आयात में क्रमश: 64.6 प्रतिशत और 63.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इंडोनेशिया, चीन, मलेशिया, अर्जेंटिना, जर्मनी, कोरिया, यूक्रेन, अमरीका, कनाडा, म्‍यामां, जापान, थाइलैंड, इंग्‍लैंड, कोट दी आइवर आदि से संवेदनशील वस्‍तुओं के आयात में वृद्धि हुई है जबकि ब्राज़ील, ऑस्‍ट्रेलिया आदि से इसमें कमी आई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]